कोटा। राजकीय महाविद्यालय में चुनाव एक साथ कराने की मांग पर गुरुवार को छात्रों ने कॉलेज परिसर में अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य का घेराव कर रोष जताया। छात्र कॉलेज परिसर में एकत्र हुए और प्रदर्शन करते हुए कॉलेज प्राचार्य के कक्ष में चले गए। इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की।
छात्रों का आरोप है कॉलेज प्रशासन और सरकार चुनाव को विभाजित करके छात्र शक्ति को कमजोर करना चाहते हैं, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्र नेता अजय सिंह ने बताया कि कॉलेज में चुनाव एक साथ कराने की मांग पर पहले भी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है। प्रदर्शन के बाद छात्रों ने फिर कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने चेतावनी दी है कि कॉलेज प्रशासन ने उनकी मांगों को नहीं माना तो उग्र आंदोलन कर कॉलेज बंद करवाया जाएगा।
महाराष्ट्र के तट पर हथियारों के साथ चालक दल-रहित स्पीड-बोट मिलने से हड़कंप
दुष्कर्म मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के FIR के आदेश को चुनौती देते हुए SC पहुंचे शाहनवाज हुसैन
ममता ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा-हस्ताक्षर करने से पहले फाइलों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें
Daily Horoscope