टोंक। जिला स्तरीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने बाजी मारी है। जिन्होंने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं बल्कि, खेलकूद में भी पीछे नही हैं। डॉ. अम्बेडकर स्नातकोतर महाविद्यालय टोंक के छात्र हासिम जावेद ने प्रथम सथान प्राप्त करके गोल्ड मेडल हासिल किया है। राउमावि कोठी नातमाम टोंक के दल प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि राउमावि गणेती में आयोजित जिला स्तरीय एथेलेटिक्स एवं सांस्कृतिक साहित्यिक प्रतियोगिता के तहत कोठी नातमाम के सुल्तान सिंह सोलंकी ने हिन्दी निबन्ध में द्वितीय, विकास निठारवाल ने हिन्दी वाद-विवाद पक्ष में द्वितीय, हिमांशु पाटनीवाल ने हिन्दी वाद-विवाद विपक्ष में द्वितीय, आदित्य सिंह राजावत ने अंग्रेजी निबन्ध में प्रथम, जलेन्द्र कुमार कुलारिया ने अंग्रेजी वाद-विवाद पक्ष में प्रथम, हर्ष खण्डेलवाल ने अंग्रेजी वाद-विवाद विपक्ष में प्रथम, विजय सैनी ने एकाभिनय में द्वितीय, रामबाबू गुर्जर ने विचित्र वेषभूषा में प्रथम, अमीन अहमद ने सुगम संगीत में प्रथम, अशोक सैनी ने एकल नृत्य में प्रथम तथा समूह गान में विद्यालस की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope