फगवाड़ा। फगवाड़ा के गांव पलाही में गुरु शिष्य के रिश्ते को कंलकित करते हुए छात्रों ने मिल कर अपने ही अध्यापक को घर जाते समय घेर कर बेसवैट से हमला कर घायल कर दिया। जिसको सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले संबंधी पुलिस को जानकारी दे दी गई है।
सिविल अस्पताल में भर्ती सर्बजीत सिंह पुत्र हरजीत सिंह वासी लंबा पिंडा जालंधर ने बताया कि पलाही के सीनीयर सैकेंडरी स्कूल में अध्यापक है। कुछ ही दिन पहले स्कूल के कुछ छात्रों से अपित्तजनक समान पकड़ा था। जिसकी शिकायत उसने प्रिंसीपल के साथ साथ उनके अभिभावकों को दे दी थी। आज स्कूल में छुट्टी के बाद अपने मोटरसाईकल पर वापिस घर जा रहा था,तो खंगूड़ा के पास कार सवार युवकों ने उसको जबरन रोक लिया जब वो रुका तो कार सवार युवकों ने उस पर बेसवैट व दातरों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। उसने बताया कि हमलावरो में दो स्कूल के छात्र तथा तीन अज्ञात युवक थे जिनको सामने आने पर पहचान सकता है। उसने बताया कि स्कूल छात्रों नेे शिकायत की रंजिश के चलते हमला किया है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope