भीलवाड़ा। जिले के गंगापुर स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र की शारीरिक शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। जब पिटाई की शिकायत पुलिस में की गई तो छात्र की स्कूल से टीसी काटकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दरअसल गंगापुर के वार्ड नं 20 में रहने वाले हिमांशु हरिजन की शारीरिक शिक्षक सुरेश ने जातिसूचक गालियां देते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी। जब परिजनों ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल को की, तो उल्टा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस पर स्कूल प्रबंधन ने रिपोर्ट वापिस लेने के लिए दबाव बनाया। परिजनों द्वारा रिपोर्ट वापिस नहीं लेने पर 26 सितम्बर को छात्र हिमांशु को टीसी थमा दी गई। स्कूल प्रबंधन की मनमानी कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को स्कूली छात्र सडक़ों पर उतर गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल और पार्षद बंशीलाल रैगर की अगुवाई में एसडीएम के.पी. सिंह चौहान को शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
गोावा के कृषि मंत्री का बयान, पानी की कमी के लिए युद्ध भी हो सकता है
Daily Horoscope