• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छात्रा व शिक्षिका की मौत

student and teacher death of coming into the grip of High tension wires in azamgarh - Azamgarh News in Hindi

आजमगढ़। बिजली के हाईटेंशन तार के चपेट में आने से एक छात्रा व एक शिक्षिका की मौत हो गयी। यह दोनों दो दिवसीय रोंवर्स रेंजर्स शिविर में शामिल होने के लिए एक विद्यालय पर गयी हुई थी। घटना के बाद छात्राओं व शिक्षिकाओं में गुस्सा देखा गया। सूचना पाते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और सभी को समझा-बुझाकर किसी तरह से शांत किया। साथ ही दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह घटना जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा स्थित केएन सिंह महिला महाविद्यालय पर घटी। मृतकाओं में विक्रमा चौहान स्मारक महाविद्यालय रामपुर भुजहीं, जहानागंज की शिक्षिका रीना चौहान उम्र 32 वर्ष पत्नी इन्द्रपाल चौहान व छात्रा अर्चना चौहान उम्र 18 वर्ष पुत्री नामवर चौहान शामिल हैं। मृत शिक्षिका जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के भुईली गांव की रहने वाली व मृत छात्रा जहानागंज थानाक्षेत्र के भुजहीं गांव की रहने वाली थी। हुआ यह कि विक्रमा चौहान स्मारक महाविद्यालय रामपुर भुजहीं जहानागंज की छात्राओं के रोवर्स रेंजर्स का दो दिवसीय कैम्प केएन महिला महाविद्यालय जीयनपुर में गया हुआ था।

मंगलवार की देर रात समापन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान शिक्षिका रीना चौहान व छात्रा अर्चना चौहान किसी कार्यवश कालेज की छत पर चली गयी। छत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का बिजली का हाईटेंशन तार गया हुआ था। इस विद्यालय के लिए यह दोनों नई थी इसलिए उन्होंने तार पर गौर नहीं किया और उसकी चपेट में आ गयी।

इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना ने जहां सभी को हिलाकर रख दिया वहीं कैम्प में शामिल शिक्षिकाएं व छात्राएं आक्रोशित हो गयी। इनका गुस्सा भयावह रूप लेता इसके पहले ही जानकारी पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये। सभी ने उन्हें समझा-बुझाकर किसी तरह से शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृत छात्रा अर्चना चौहान की चार बहनें व एक भाई है।

[@ मैदान में दो पहाड़ी, सपा से अपर्णा यादव तो भाजपा से रीता बहुगुणा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-student and teacher death of coming into the grip of High tension wires in azamgarh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: student and teacher death of coming into the grip of high tension wires in azamgarh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, azamgarh news, azamgarh news in hindi, real time azamgarh city news, real time news, azamgarh news khas khabar, azamgarh news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved