श्रीगंगानगर। असामाजिक तत्वों की धरपकड अभियान के तहत सीओ सीटी की अगुवाई में मीरां चौक इलाके से 11 सटोरिये गिरफ्तार किये । पुलिस ने इनके कब्जे से 16 मोटर साईकिल व 8 हजार रूपये नगद बरामद किये है। सीओ सीटी तुलसीदास राजपुरोहित के नेत्तृव में टीम ने मीरां चौक क्षेत्र में जुआ व सट्रटे लगाते 11युवकों को गिरफतार किया। इनके पास से 16 मोटर साईकिल व लगभग आठ हजार रूपये बरामद किये है। सीओ सीटी तुलसीदास ने बताया कि पुलिस अधिक्षक राहुल कोटो की के निर्देश पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान के तहत ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
रेसलर्स ने कहा, हम अपने मेडल गंगा में बहा देंगे, इंडिया गेट पर भूख हड़ताल करेंगे
अगर हम सब मिलकर चलेंगे तो सरकार हमारी आएगी - अशोक गहलोत
दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया को बेल देने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार
Daily Horoscope