करौली। डी वार्मिंग-डे पर पेट के कीड़े की दवा स्कूली बच्चों को पिलाने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। इससे बच्चों में घबराहट होने के साथ पेट में दर्द होने लगा। एक साथ सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ते देख विद्यालय प्रबंधन समिति में हडक़ंप मच गया। इधर इस मामले की जानकारी मिलते ही विद्यालयों में अभिभावकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई और कोहराम मच गया। इस संबंध में उपखंड के शिक्षा अधिकारियों को भी अवगत कराया गया। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बच्चों की तबीयत बिगडऩे के बाद विद्यालय प्रबंधन ने पीडि़त बालकों को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे] [@ यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल]
गौरतलब है कि डी वार्मिंग-डे पर शहर के एसएमपीएस और बाढ़ करसोली गांव के आदर्श गुरुकुल विद्यालयों के करीब 50 बच्चों के दवाई पीने के बाद पेट दर्द होने लगा। घबराहट से बच्चे चीखने लगे। शोर सुनकर अध्यापक मौके पर पहुंचे। वहां बच्चों को चीखते देख घबरा गए।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नमोनारायण मीना ने तुरंत वार्ड में पहुंचकर भर्ती बच्चों की स्थिति देखकर इलाज शुरू कर दिया। इनका कहना है की पेट के कीड़े मारने की लिए दी गई एल्बेंडाजोल सिरप लेने के बाद प्रभावी लक्षण के रूप में पेट दर्द और बैचेनी होना सामान्य प्रक्रिया है। इलाज के बाद सभी बच्चों की स्थिति में सुधार हुआ।
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, कश्मीर समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope