संभल। भगवान की बनाई मानव जाति में में भी नर पिशाचों की भी कोई कमी नही है,जहां भगवान ने मानव को धरती पर मानव का जन्म देकर अच्छे कर्म करने को भेजा है वहीं मानव अपनी हैवानियत में इतना अंधा हो गया है कि अपनी हैवानियत का शिकार बनाने में मासूम बच्चियों तक को नही छोड़ता और मासूम बच्चियां दुनियादारी से बेखबर ऐसे हैवानों का शिकार हो जाती है जिन्हें इस धरती पर रहने का अधिकार ही नहीं है और बात करें देश व प्रदेश के प्रशासन की तो वह भी अपने निजी स्वार्थ में आरोपियों को खुला घूमने देता है। संभल के चन्दौसी कोतवाली छेत्र गाँव मौलागढ़ में ऐसा ही एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ खेत पर काम कर रही 8 साल की बच्ची के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म कर दिया बच्ची चौथी क्लास की छात्र है स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद बच्ची रोजमर्रा की तरह अपने यहां पल रहे गाय भैसों के लिए खेत में घास काटने गयी थी कि गाँव के हैवान युवक रोहताश की नजर बच्ची पर पड़ी और अकेला पाकर मासूम बच्ची को दबोच लिया और मानवता को शर्मसार करने वाली दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दे दिया। घटना के वक्त जब बच्ची चीखी तो आस पास में खेतो में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और देखा की बच्ची गंभीर हालात में बेहोश पड़ी है, आनन फानन में बच्ची के परिजन चन्दौसी कोतवाली बच्ची के साथ आये और युवक रोहताश के खिलाफ एफ आई दर्ज कराई और पुलिस ने मौके का जायजा लेकर पीड़ित की एफ आई आर दर्ज कर के बच्ची को मेडिकल उपचार के लिए भेज दिया। मगर यहाँ प्रदेश की कानून व्यवस्था की बात की जाय तो कहते है की कानून के हाथ लंबे होते है मगर घटना हुए आज तीन दिन हो गये और आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। [ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
सलमान के बाद शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी,मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस
यासीन मलिक की पत्नी का राहुल गांधी को पत्र - 'मेरे पति कश्मीर में ला सकते हैं शांति, उन्हें मौका दिया जाए'
पूर्व राजपरिवारों पर राहुल गांधी की टिप्पणी निंदनीय – दिया कुमारी
Daily Horoscope