सिरोही। गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने ग्राम गोल व मांडवा में जन सुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं का निस्तारण मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देकर किया। उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध हो, ऐसी मेरी मंशा हैं और इसके लिए प्रयासरत भी हैं। जिससे की प्रत्येक पंचायत में विकास के कार्य कराए जा सकंे एवं अन्य योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया। उन्होंने 20 जनवरी को आयोजित होने वाले पं. दीन दयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरों में अपनी समस्याओं का समाधान मौके पर कराने के लिए आम जन को कहा। जिससे उनकी छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान शिविर में हो सके। ग्राम गोल में जन सुनवाई के दौरान ग्रामवासियों के द्वारा आर.ओ. प्लांट बंद पड़े होने, आबादी विस्तार, पट्टे जारी करने, गैस एजेंसी द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूलने, जावाल से नवाखेड़ा सडक़ निर्माण तथा पानी की निकासी नहीं होने, खेल मैदान की सुरक्षा दीवार जो अधूरी है उन्हें पूरी करने, बस संचालन गांव होकर से गुजरने के लिए, गोल से उड़ माार्ग डामरीकरण करने, कमेरी बांध पानी कृषकों को दिए जाने तथा गोल में खाद व बीज उपलब्ध कराने के लिए सहकारी समितियां खोलने, ग्वारियां बस्ती में पानी निकासी जैसी समस्याएं सामने आईं। इस पर राज्यमंत्री ने खेल मैदान की चारदीवारी के लिए प्रस्ताव बनाने तथा मौके पर ही दूरभाष से वार्ता कर बस का संचालन करने, एवडी रोड के लिए प्रस्ताव बनाने एवं आरओ प्लाट को अतिशीघ्र शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए एवं इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। [@ तीखी मिर्च के बाद अब यहां के खेतों से मिलेगी पपीते की मिठास]
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope