• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्य बजट महिलाओं के लिए खास होगा : अनीता भदेल

State budget will be special for women said Anita Bhadel - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंची। यहां उनका सर्किट हाउस में नगर विधायक अनीता गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह, महामंत्री भगवानदास शर्मा, गिरधारी गुप्ता, संगीता गुप्ता, भाजपा कार्यकर्ताओं और लुपिन के निदेशक सीताराम गुप्ता सहित विभाग के अधिकारियों ने उनका गुलदस्ता भेंट कर
स्वागत किया।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री अनीता भदेल ने कहा कि राज्य में आने वाला बजट बजट महिलाओं के लिए भी खास होगा। इस बजट में भी प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे महिलाओं के लिए खास सौगात देंगी। सूबे में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सीएम वसुंधरा राजे ने कई अनुठे काम किये है।

उन्होंने कई योजनाएं चला कर महिलाओं के सशक्तिकरण को दिशा दिए इनमें चाहे भामाशाह योजना हो या फिर मुख्यमंत्री राजश्री योजना, महिलाओं के उत्थान के लिए बह खुद प्रतिबद्ध है और महिला बाल विकास विभाग भी उनके निर्देशन में महिलाओं को सशक्त करने का काम कर रहा है।

अनिता भदेल ने कहा कि प्रदेश में महिला बाल विकास के ढांचे को मजबूती करने का काम उनके विभाग ने किया है। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों को स्कूल पूर्व शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में आंगनबाड़ी केंद्रों पर नवाचार किए हैं साथी साथ ही बच्चों को पर्याप्त मात्रा में
पोषाहार मिले यह व्यवस्था भी की है।

उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास को मजबूत करने के लिए विभाग में रिक्त पदों को भरने का काम भी किया जा रहा है इस संबंध में कई बार आरपीएससी को पत्र लिखा गया है विभाग में जब महिला पर्यवेक्षक नियुक्ति हो जाएगी तो और भी बेहतर ढंग से आंगनबाड़ी केंद्रों की मॉनिटरिंग हो सकेगी।

इस अवसर पर नगर से आई आंगनबाडी कार्यकर्ता अंजना ने एलएस पद के लिये पदोन्नति दिये जाने एवं नदिया मोहल्ला की विन्देश्वरी शर्मा ने विधवा एकल महिलाओं के विकास एवं सशक्तीकरण करने के संबंध मेंमहिला विकास मंत्री अनीता भदेल को ज्ञापन दिये। इस अवसर पर आईसीडीएस के उपनिदेशक श्यामप्रकाश चौधरी, परियोजना निदेशक सुरभिसिंह, नायब
तहसीलदार पायल जैन भी मौजूद रहीं।

[# बीजेपी से खफा हुए बापू के साधक, नहीं करेंगे मतदान]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-State budget will be special for women said Anita Bhadel
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: state, budget, special, women, anita bhadel, minister, state, women and child development, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved