प्रतापगढ़। राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शिरकत करने जिलास्तरीय टीम शुक्रवार को अलवर के लिए रवाना हो गई। ये प्रतियोगिता वहां 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चैहान ने बताया कि प्रतियोगिता में जिलास्तरीय टीम 14 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग और 17 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग मंे भाग लेगी। इस दौरान टीम के साथ कोच शंकर लाल मेनारिया और टीम मैनेजर नीता मीणा के साथ पूजा पाटीदार रहेगी। टीम में मयूर इन्टरनेशल स्कूल की छात्राएं भी शामिल है। 14 वर्ष बालिका वर्ग मंे दीप शिखा, लक्षीता नानी, लीला फलेजा, मानिका, डीम्पल, राकी शामिल है। वहीं 17 वर्ष बालिका में पायल, श्यामा कुमारी, अंजु, बसन्ती, अजली टांक, मुन्ना कुमारी, नर्बदा कुमारी और जया शामिल है। 14 वर्ष बालक वर्ग में भंवरलाल, बन्शीलाल, भरत लाल, दिनेश कुमार, भंवरलाल मीणा, राजकुमार और मनीष शामिल है। 17 वर्ष बालक वर्ग में ईश्वरलाल, प्यारेलाल, शिवलाल, राजमल, बन्शीलाल, यशपाल, राहुल और जगदीश शामिल है। [@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope