मोहाली।
शुक्रवार को मोहाली में पंजाब का पहला सीएनजी स्टेशन शुरू हुआ। इस मौके पर आए
आईओसी के मैनेजर रिटेल सेल्स सुमित
खुराना ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एनजीटी ने
31 मार्च 2016 से यह नियम लागू कर दिया है कि जो शहरो धुंए से भरे हुए है
वहां पर सीएनजी गैस की सुविधा शुरु की जाए ताकि बढ़ रहे प्रदूषण में कमी
आए। पंजाब के अौद्योगिक जिला और एशिया की लोहा मंडी के नाम से जाने जाते मंडी
गोबिंदगढ़ की पहचान अब एक नए रुप में देश भर में हो गई है। अगर इंडियन आॅयल
कारपोरेशन आईओसी की माने तो देश के टॉप टेन प्रदूषित शहरो में पंजाब के यह
दोनो शहर में आते है। लुधियाना और मंडी गोबिंदगढ़ को देश के पहले 10
प्रदुषित शहरो की सूची में शामिल किया गया है।
इसी के चलते अब आईओसी ने पंजाब में घरेलु और वाहनो के लिए सीएनजी
स्टेशन देने शुरु किए है। इसी कड़ी में शुक्रवार को फेज 6 मोहाली में पंजाब
के पहले सीएनजी पंप की शुरुआत की गई। जिसका रस्मी उद्वघाटन संबंधित महकमे
के केंन्द्रीय राज्य मंत्री धमेंन्द्र प्रधान ने किया। खुराना ने बताया कि
अगर देश की बात की जाए तो दिल्ली,गुजरात प्रदूषण से भरे राज्य है।
ट्राईसिटी के तहत वह सीएनजी सर्विस घरेलु और पंप स्तर पर देगें। इसके लिए
लालडू से लेकर नालागढ़ तक का क्षेत्र कवर किया जाएगा। इसके लिए पैट्रोलियम
एेंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड स्टेशन अलॉट करने की प्रक्रिया पूरी करता
है।400 करोड़ रुपए वाली सीएनजी योजना के तहत ट्राईसिटी और करीबी
क्षेत्र के 5 लाख घरो तक यह गैस पाईप लाईन के जरिए दी जाएगी। 20 सीएनजी
स्टेशन 30 हजार वाहनो के लिए होगें। चंडीगढ़ में 3 हजार किलोमीटर लंबी स्टील
अन्य किस्म के पाईप लाईन, 110 किलोमीटर स्टील पार्ईप और 50 किलोमीटर
मीडियम डैनसिटी पालिएथिलीन पाईप और 2 सीएनजी स्टेशन का कार्य पूरा हो चुका
है। यह आयोजन मोहाली सेक्टर 56 में हुआ,मगर यहां लगे बैनर पर
चंडीगढ़ के मेयर,भाजपा अध्यक्ष और सांसद का नाम था,मोहाली की तरफ से यहां
सिर्फ स्थानीय सांसद का नाम था। चंडीगढ़ मेयर और पार्टी अध्यक्ष यहां आए ही नहीं। मोहाली मेयर का नाम यहां नहीं था। कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने भाजपा पार्टी अध्यक्ष का नाम लिखा जाना फिजूल बताया।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का किया उद्घाटन..देखे तस्वीरें
Daily Horoscope