चंडीगढ़। एसवाईएल मुद्दे को लेकर पंजाब और हरियाणा में सब कुछ सही होने की ओर नहीं जा रहा है। पंजाब सरकार ने आनन-फानन में किसानों को जमीन वापस करना प्रारंभ कर दिया है। गुरुवार शाम सात बजे अचानक ही पंजाब के चार जिलों में तहसील कार्यालय खुल गए। जानकारी के अनुसार एसवाईएल से संबंधित चारों जिलों रोपड़, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली में सरकार से आदेश पहुंचे कि किसानों के नाम इंतकाल शुरू किए जाएं। रोपड़ में सात बजे तहसीलदार समेत सारा स्टाफ पहुंच गया। इसी तरह, मोहाली में भी इंतकाल शुरू हुए। वहीं दूसरी ओर अफसरों का कहना है कि हमें रातभर में किसी भी तरह काम निपटाने के आदेश हैं। इसलिए एक-एक किसान नहीं, बल्कि पूरे गांवों का एक साथ इंतकाल कर रहे हैं। चारों जिलों में 5314 एकड़ जमीन वापस की जानी है।
यह भी पढ़े : टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में जमा हुए 62 लाख,फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़े : EXCLUSIVE: रामगोपाल की वापसी ने लगा दी खास खबर की खबर पर
मुहर
PM मोदी का केसीआर पर हमला, गर्माई सियासत
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- 27.45 करोड़ प्रवासी कामगार पोर्टल पर पंजीकृत
पानी बचाने के लिए जन आंदोलन शुरू करें : पंजाब के मुख्यमंत्री
Daily Horoscope