सोलन । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल से मंगलवार को सोलन जिले के सायरी तथा साथ लगती ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधिमंडल ने हिप्र राज्य कांग्रेस समिति के सचिव हेमेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में भेंट की।शांडिल ने स्टेडियम का निर्माण कार्य आरंभ न होने पर कड़ा संज्ञान लिया तथा लोक निर्माण विभाग के सोलन स्थित अधीक्षण अभियंता व अधिशाषी अभियंता व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें निर्देश दिए कि स्टेडियम का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि ग्राम पंचायत सायरी के जाबल में सामुदायिक
भवन तथा बैहली में आयुर्वेदिक औषधालय का निर्माण किया जाए। उन्होंने सायरी स्थित सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र में बायोमीट्रिक मशीन लगाने का भी आग्रह किया।
प्रतिनिधिमंडल ने ग्राम पंचायत ममलीग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला
ममलीग में 29 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले वॉलीबाल इंडोर स्टेडियम का निर्माण
कार्य शीघ्र आरंभ करने का आग्रह किया। उन्होंने मंत्री को अवगत करवाया कि इस स्टेडियम
के लिए राशि स्वीकृत होने के बावजूद भी कार्य आरंभ नहीं हो पाया है, जिससे क्षेत्र
की खेल प्रतिभाओं को खेल सुविधाओं से महरूम होना पड़ रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने ब्लॉक कांग्रेस समिति कंडाघाट के महासचिव व पूर्व
प्रधान ग्राम पंचायत सतलोग श्री अनिल ठाकुरए सायरी की प्रधान अंजु राठौरए जधाणा के
प्रधान श्री पंकेश वर्मा व उपप्रधान श्री धमेंद्रए ममलीग के उप प्रधान अजय तथा पूर्व
प्रधान जीआर भारद्वाजए ग्राम पंचायत कनेर के उपप्रधान श्री कमल तथा आर आर शर्मा उपस्थित
थे।
अब दो साल में होंगे युवाओं के सपने साकार : मुख्यमंत्री
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope