टोंक। आनन्दम संस्था की ओर से एवं कृष्णादास फलाहारी बाबा के परम शिष्य रामदास महाराज के सानिध्य में गणेश चतुर्थी पर्व के उपलक्ष व संस्था के 25 वें रजत जयन्ति के अवसर पर अन्नपूर्णा गणेश मंदिर में विशाल भजन संध्या का आयोजन रविवार को होगा।
संस्था के अध्यक्ष माधोदास साहू व महामंत्री राजेश मूमिया ने बताया कि इस अवसर पर राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री प्रभुलाल सैनी, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता, देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन, प्रधान पंचायत समिति टोंक जगदीश गुर्जर, पूर्व प्रधान खेमराज मीणा अतिथि होगें। उन्होने बताया कि विशाल भजन संध्या का परिसर से लेकर मार्ग में जगह-जगह दस बड़ी एलसीडी के माध्यम से भी दिखाया जायेगा ताकि श्रृद्धालु आसानी से भजन संध्या का आनन्द ले सके। उन्होने बताया कि 4 सितम्बर को ही सिंजारा झांकी के दर्शन होगें। 5 सितम्बर को अन्नपूर्णा गणेश जी के छप्पन भोग लगाया जायेगा प्रात: 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्रद्धालु भक्तजनों को महाप्रसाद छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया जावेगा। विशाल भजन संध्या में महिलाओं एवं पुरूषों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई। इस अवसर पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था एवं ट्रेफिक व्यवस्थाये माकूल करने हेतु संस्था के सदस्य भगवानदास गुर्जर ने जिला प्रशासन से मांग की है।
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
शक्तिशाली भूकंप के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान में 9मौत
Daily Horoscope