श्रीगंगानगर। कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए भले ही सरकार लाख जतन करे, लेकिन समाज की मानसिकता फिर भी नहीं बदल रही है। सुखाडिय़ा मार्ग स्थित प्रथम डायग्नोस्टिक सेंटर पर एक महिला लिंग जांच के लिए पहुंची। इस महिला को यहां सरकारी अस्पताल की एम्बुलैंस का चालक बाबूलाल लेकर आया था। महिला के पास किसी आरएमपी डॉक्टर की पर्ची थी, जिसे देखने के बाद सेंटर के चालक डॉक्टर प्रवीण ने जांच करने से मना किया तो महिला दूसरे डॉक्टर की पर्ची लेकर आई, मगर दोनों पर्चियों में अलग-अलग नाम होने से वह पकड़ में आ गई।
महिला से डॉक्टर ने पूछताछ की तो उसने पहले से एक लडक़ी होने की बात कहते हुए लिंग जांच की बात कही। उसके बाद सेंटर के डॉक्टर ने पीसीपीएनडीटी टीम को मामले की सूचना दी। इस पर सीएमएचओ नरेश बंसल मौके पर पहुंचे और महिला से पूछताछ की, मगर उसने इंकार करते हुए सामान्य अल्ट्रासाउंड करवाने का कहा। वहीं टीम को देखकर महिला के साथ आया एम्बुलैंस का चालक बाबूलाल वहां से फरार हो गया।
देश के प्रथम राष्ट्रपति को दी गई आज श्रद्धांजलि
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope