अजमेर। महान सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में शुक्रवार को बसंतोत्सव मनाया गया। इस दौरान जायरीन बसंती रंग में रंगे नजर आए।
बसंती रंग के वस्त्र पहनकर बसंती फूलों की माला व गुलदस्ता ख्वाजा की मजार पर चढ़ाए गए। साथ ही कव्वाल अमीर खुसरो द्वारा गुरु को प्रसन्न करने के लिए बसन्त के महत्व वाले कलाम पेश किए गए। शाही चौकी के कव्वाल असरार हुसैन ने बताया कि दरगाह के निजाम गेट से बसन्त का जुलूस शुरू किया गया। इसमें कव्वाल सरसों के फूलों की माला लेकर मजार-ए-शरीफ पहुंचे और गुलदस्ता भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में दरगाह दीवान सैयद जेउनवाल आबेदीन खादिम और जायरीन ने भाग लिया। बसन्त पेश करने से पहले देश में खुशहाली की दुआ मांगी गई।
मणिपुर सरकार ने दी चेतावनी, कहा- लूटे गए हथियार 15 दिनों में लौटाएं अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई
भाजपा ने यूपी की हारी 14 सीटों को जीतने की रणनीति पर किया मंथन
गोल्डी बरार से बहुत पहले बिंदी जोहल था भारतीय-कनाडाई अपराध सरगना
Daily Horoscope