• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सद्भावना के संदेश को फैलाना ही मानवता : राज्यपाल

Spread the message of goodwill to humanity said  Haryana Governor Prof. Kaptan Singh Solanki - Karnal News in Hindi

करनाल। हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब द्वारा स्थानीय नूर महल में आयोजित एक कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों और प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1893 में शिकागो में अंतरराष्ट्रीय स्तर का धर्म सम्मेलन हुआ था, उसने स्वामी विवेकानन्द ने भी अपना संदेश दिया और जो संदेश स्वामी जी ने वहां दिया वह विश्व शांति का संदेश बन गया।

स्वामी जी ने अपने संदेश में कहा था कि मेरा देश किसी से ईष्र्या नहीं करता, हम किसी धर्म का बहिष्कार नहीं करते, हमारा देश सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है, इसी संदेश के लिए शिकागो को जाना जाता है और यही कार्य इंटरनेशनल रोटरी क्लब द्वारा किया जा रहा है जो कि विश्व शांति और सद्भावना के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

राज्यपाल ने अपनी अभिव्यक्ति में आगे कहा कि मानव भगवान की सबसे उच्च कोटि की उत्पति है और वह यदि भारत में पैदा होता है तो यह बहुत बड़ी उपलब्धी है। हमारी संस्कृति में समाहित संदेश और आदर्श ना केवल प्राणी मात्र का मार्गदर्शन करते हैं बल्कि हमारी संस्कृति से उपजे संदेशों में मानव कल्याण भी छिपा है। हर व्यक्ति की अपनी इच्छाएं होती हैं और इन इच्छाओं की पूर्ति के लिए मानव लगा रहता है लेकिन इच्छाएं ही सब कुछ नहीं, आप जितने स्वार्थ से भरी इच्छाओं का दमन करेंगे उतना ही इंसान बनते चले जाओगे।

उन्होंने यह भी कहा कि सेवा नेता बनने, प्रचार करने, स्वयं को सिद्ध करने या फिर ससंारिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि सेवा तो सद्भावना के लिए होनी चाहिए। दिव्यांगों, निराश्रितों की सेवा करना हमारे लक्ष्य में समाहित होना चाहिए। इस प्रकार के मौके बहुत कम मिलते हैं और यदि दिव्यांगों की सेवा करने का मौका मिले तो उसे गंवाना नहीं चाहिए। रोटरी क्लब भी इस प्रकार की सेवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है और यही इंसानियत का धर्म है और वक्त की जरूरत भी है। स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि सेवा करके कोई किसी पर एहसान नहीं करता बल्कि अपना फर्ज निभाने का काम करता है, स्वार्थी मानव नहीं बल्कि दानव होता है, सम्पूर्ण मानव जाति का दर्द अपना मानोगे और उसे दूर करने का प्रयास करोगे तो नारायण के आदर्शों की ओर बढ़ते चले जाओगे।

राज्यपाल ने रोटरी क्लब की सेवा रूपी कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सेवा करने वाली संस्था है। इसकी स्थापना 1905 में शिकागों में हुई और 1919 में इस संस्था ने भारत में भी काम करना शुरू कर दिया। यह संस्था विश्व के 209 देशों में फैली हुई है और इसके सदस्यों की संख्या लगभग 12 लाख 30 हजार हैं। इस मौके पर पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पंचकूला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीपी मलिक, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मदन लाल, आईजी सुभाष यादव, डीसी मंदीप सिंह बराड़, एसपी जशनदीप सिंह रंधावा भी उपस्थित रहे।

[# देह व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं....]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Spread the message of goodwill to humanity said Haryana Governor Prof. Kaptan Singh Solanki
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana , governor , prof, kaptan, singh , solanki, spread , message, goodwill, humanity, haryana governor, prof- kaptan singh solanki, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved