राजसमंद। कुंवारिया कस्बे के आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के छात्रों द्वारा शुक्रवार को स्वामी विवेकान्दं की 154 वी जंयती नगर मंत्री प्रकाश सालवी के नेतृत्व में युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सौ मीटर दौड़ एंव रस्साकशी की प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर अजित कालबेलिया, द्वितीय किशनलाल गमेती, तृतीय हेमंत शर्मा रहे तथा रस्साकसी प्रतियोगिता में श्री राम दल ने जीत दर्ज की सभी विजेताओं को अतिथि द्वारा पुरूष्कार के रूप में विवेकान्द की प्रतिमा एवं पेन कॉपी वितरित किया गया, सालवी ने सभी को विवेकानन्द के आदर्शो को अपने जीवन में उतरने का आव्हान किया गया। इस दौरान सहमंत्री ऋिाषभ ओस्वाल, मदनलाल सालवी, तेजसिंह चुण्डावत, निखिल सेन, प्रमुख किशन गमेती, विधार्थी छात्रा प्रमूख लवीना तम्बोली, प्रीतम जागेटिया, सुरज सालवी, कालु सालवी, प्रहलाद भाट, देवांक पारीक सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजुद थे।
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope