• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बन कर तैयार खेल संकुल, लागू करेंगे पे एंड प्ले योजना

sports  complex  is Ready in Pali, pay and play scheme will apply - Pali News in Hindi

पाली। यहां पिछले दो साल से चल रहा खेल संकुल का निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है। जिला क्रीड़ा परिषद के पदाधिकारियों की मानें तो इस नए भवन में खेलों की शुरुआत इसी माह से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि कई अन्य खेलों समेत मल्टी परपज जिम की शुरुआत पर अभी भी संकट है। मल्टी परपज जिम और अन्य कई गेम कब तक शुरू हो सकेंगे, इसके बारे में अभी भी पदाधिकारी बता पाने में असमर्थ हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो मल्टी परपज जिम समेत अन्य खेलों की शुरुआत के लिए विभाग के पास उपकरण ही नहीं हैं। इस माह के आखिरी तक शुरू हो सकने वाले खेलों में स्क्वैश व टेबल टेनिस शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि खेल संकुल का निर्माण एक करोड़ 40 लाख रुपए में पूर्ण किया गया है। अब पदाधिकारी इसके शुरू होते ही राज्य सरकार की पे एंड प्ले योजना स्टेडियम की तरह यहां भी लागू करना चाहते हैं। खेल संकुल के मल्टी परपज जिम हाल में संचालित होने वाले वेट लिफ्टिंग, पॉवरलिफ्टिंग और जनरल फिटनेस इक्विपमेंट के लिए 50 लाख से ज्यादा के बजट की आवश्यकता हो सकती है। इसके लिए क्रीड़ा परिषद के पदाधिकारी निर्माण कार्य में बचे बजट के लगभग 60 लाख रुपए को ही उपकरण पर खर्च करने की मांग राज्य खेल सचिव व अन्य पदाधिकारियों से कर रहे हैं। इसकी स्वीकृति कब तक मिल सकेगी या नहीं मिलेगी इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। इसके अलावा बास्केटबाल पीयू कोर्ट के उपकरण के लिए भी बजट की मांग की गई है, जिसके आने के बाद ही इसे भी शुरू किया जा सकेगा। इस बारे में जिला क्रीड़ा परिषद के सचिव अगराराम चौधरी ने बताया कि खेल संकुल का निर्माण पूरा हो चुका है। इसी जनवरी माह में दो खेल स्क्वैश कोर्ट और टेबल टेनिस राज्य सरकार की योजना पे एंड प्ले के तहत शुरू किए जाएंगे, जबकि अन्य के उपकरण के लिए बजट स्वीकृत होने के बाद ही शुरू होंगे। निर्माण राशि में बचे हुए बजट को उपकरण पर खर्च करने के लिए क्रीड़ा परिषद के चेयरमैन व जिला कलक्टर द्वारा खेल विभाग के राज्य सचिव को अर्ध शासकीय पत्र लिखकर मांग की गई है।

[@ वर्ष 2016 की वे खबरें जो बनी पूरे विश्व में चर्चा का विषय ]

यह भी पढ़े

Web Title-sports complex is Ready in Pali, pay and play scheme will apply
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sports complex, ready, pali, news of pali, pay and play scheme, apply, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, pali news, pali news in hindi, real time pali city news, real time news, pali news khas khabar, pali news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved