फरीदाबाद। मानव रचना हमेशा से अपने स्टूडेंट्स को अलग सोच के साथ नई नई खोजें करने के लिए प्रोत्साहित करता रहा है। इसी का नतीजा रहा है कि मानव रचना के स्टूडेंट्स नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं। एक बार फिर मानव रचना के स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मानव रचना की टीम स्पाइरो स्टूडियोज ने इंफोसिस का पहला इन्फी मेकर अवाॅर्ड हासिल कर लिया है। टीम ने हेल्थ केटगरी में पहला इन्फी मेकर अवार्ड हासिल कर पांच लाख का प्राइज प्राप्त किया है। टीम ने फिजियो प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी अलग सोच का परिचय देते हुए यह अवाॅर्ड हासिल किया है। इस टीम में वीरपाल शर्मा (2016 में यूनिवर्सिटी के न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स विभाग से पासआउट) और एमआरयू बीकैट आईटी के स्टूडेंट्स देवयांशु वार्षेण शामिल रहे।
पीएम मोदी ने कोविड-19 की तैयारियों को लेकर बैठक की
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope