जयपुर। राज्य सरकार ने स्पिनफैड के कार्मिकों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें राज्य की विभिन्न संस्थाओं एवं विभागों में विपरित प्रतिनियुक्ति की जाकर समायोजन करने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी सहकारिता राज्यमंत्री अजय सिंह किलक ने गुरूवार को दी। सरकार का यह निर्णय स्पिनफैड के कर्मचारियों एवं उनके परिवार को ध्यान में रखकर लिया गया है जिससे उनका रोजगार यथावत रहे एवं जीवन यापन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। किलक ने बताया कि स्पिनफैड की सभी इकाईयों गुलाबपुरा, गंगापुर एवं हनुमानगढ में कार्यरत श्रमिकों एवं स्टाफ कर्मचारियों को उनकी योग्यता अनुसार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में विपरित प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके लिए वित विभाग को पृथक से प्रस्ताव भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि योग्यताधारी श्रमिकों एवं स्टाफ कर्मचारियों की अन्य सहकारी संस्थाओं, निगमों, पंचायतीराज संस्थाओं, स्वायत्त शासी संस्थाओं में रिक्त पदों पर प्रथमतः प्रतिनियुक्ति की जाकर इनका समायोजन किया जायगा। किलक ने बताया कि स्पिनफैड के ऎसे योग्य श्रमिक एवं कर्मचारी जो विपरीत प्रतिनियुक्ति समायोजन के इच्छुक नहीं है उनकेे लिए स्वैच्छिक सेवानिवृति योजना भी लायी जाएगी। ताकि इच्छुक श्रमिकों एवं स्टाफ कर्मचारियों को योजना के अनुसार स्वैच्छिक सेवानिवृति दी जाने की कार्यवाही की जा सके। स्वैच्छिक सेवानिवृति के नियम रजिस्ट्रार सहकारी समितियां द्वारा बनाए जाएंगे।
नोटबंदी की राय देने वाले की पूरी राय नहीं मानी...
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope