मोगा। शहर के जीरा रोड स्थित मसाला फैक्ट्री के पांच मुलाजिमों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार करने के मामले में सभी कर्मी विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने कंपनी मालिक और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तार कर्मियों को तुरंत रिहा करने की मांग की। पारस मसाला फैक्ट्री में काम करने वाले तारेवाला गांव के निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में रेगुलर और ठेके पर कर्मी काम करते है। फैक्ट्री में पिछले दिनों एक चोरी की घटना हो गई थी। जिसकी पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। फैक्ट्री के सिक्योरिटी मैनेजर और ठेकेदार मीता सिंह ने एक कोल्ड स्टोर में सफाई करवाने की बात कहकर उसके साथ फैक्ट्री के पांच वर्करों परमिंदर सिंह, इकबाल सिंह, गुरदीप सिंह, जसविंदर सिंह को अपने साथ थाने ले गए और मारपीट करते हुए कर्मियों के गुप्तांगों पर करंट भी लगाया। जिसके बाद अब इससे खफा फैक्ट्री मुलाजिमों ने फैक्ट्री के बाहर प्रर्दशन किया और इंसाफ की मांग की। [@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]
महाराष्ट्र के तट पर हथियारों के साथ चालक दल-रहित स्पीड-बोट मिलने से हड़कंप
दुष्कर्म मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के FIR के आदेश को चुनौती देते हुए SC पहुंचे शाहनवाज हुसैन
ममता ने कैबिनेट सहयोगियों से कहा-हस्ताक्षर करने से पहले फाइलों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें
Daily Horoscope