• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

माघ मेला में रेल विशेष...

special train arrangement of maagh mela from varanasi - Varanasi News in Hindi

वाराणसी। इलाहाबाद में आगामी माघ मेला-2016 के अवसर पर होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा के लिये रेल प्रशासन द्वारा मेला अवधि में कुछ विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी, कुछ मेल एक्सप्रेस गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जायेगा तथा कुछ गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे।

विशेष गाड़ियाँ-मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह के मध्य प्रत्येक स्टेशनों पर ठहराव के साथ 07 विशेष सवारी गाड़ियाँ चलाई जायेंगी।
55156 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 25 जनवरी,2017 को इलाहाबाद सिटी से 09.00 बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह13.10 बजे पहुंचेगी।55154 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 26 जनवरी,2017 को इलाहाबाद सिटी से 09.00 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी । 55152 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी 27 जनवरी,2017 को इलाहाबाद सिटी से 09.00 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी ।55151 मंडुवाडीह-इलाहाबादी सिटी सवारी गाड़ी 24 जनवरी,2017 को मंडुवाडीह से22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 25जनवरी,2016 को इलाहाबाद सिटी 02.45 बजे पहुंचेगी।
55153 मंडुवाडीह-इलाहाबादी सिटी सवारी गाड़ी 25 जनवरी,2017 को मंडुवाडीह से22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 26जनवरी,2017 को इलाहाबाद सिटी 02.45 बजे पहुंचेगी।
55155 मंडुवाडीह-इलाहाबादी सिटी सवारी गाड़ी 26 जनवरी,2017 को मंडुवाडीह से22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 27जनवरी,2017 को इलाहाबाद सिटी 02.45 बजे पहुंचेगी।
55157 मंडुवाडीह-इलाहाबादी सिटी सवारी गाड़ी 27 जनवरी,2017 को मंडुवाडीह से22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 28जनवरी,2017 को इलाहाबाद सिटी 02.45 बजे पहुंचेगी।
इलाहाबाद सिटी से एक अतिरिक्त ट्रिप हेतु विशेष गाड़ी 27 जनवरी,2017 को भटनी तक के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी इलाहाबाद सिटी से 27 जनवरी,2017 को 22.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन वाराणसी जं0 से 01.50 बजे छूटकर भटनी 06.15 बजे पहुंचेगी ।
अतिरिक्त ठहराव
मकर संक्रान्ति के अवसर पर 14 जनवरी,2017को तथा माघी पूर्णिमा के अवसर पर 10 फरवरी,2017 को गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा,गाड़ी संख्या 15560 अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस तथा 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस का इलाहाबाद सिटी एवं माधोसिंह स्टेशनों के बीच प्रत्येक स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा ।
महाशिवरात्रि के अवसर पर 24फरवरी,2017 को 11065 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस एवं 11037 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस का इलाहाबाद सिटी एवं माधोसिंह स्टेशनों के बीच प्रत्येक स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त 27 जनवरी,2017 को गाड़ी संख्या 12791 सिकन्दराबाद-पटना एक्सप्रेस, 15003 कानपुर अनवरगंज-इलाहाबाद-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या12334 इलाहाबाद-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11065 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा का ठहराव इलाहाबाद सिटी एवं माधोसिंह स्टेशनों के बीच प्रत्येक स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस एवं 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी के प्रत्येक स्टेशन पर एक मिनट के लिये प्रदान किया जायेगा।
15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चैरीचैरा एक्सप्रेस, 11061/11065 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11062/11066 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस, 12581/12582 मंडुवाडीह-नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस, 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस तथा 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस गाड़ियों का एक मिनट का ठहराव दारागंज एवं झूसी स्टेषनों पर 12, 13, 14, 27 जनवरी 2017 तथा 01, 10 एवं 25फरवरी,2017 को प्रदान किया जायेगा।
12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का एक मिनट का ठहराव दारागंज एवं इलाहाबाद सिटी स्टेशनों पर 12 जनवरी,2017 से 25फरवरी,2017 तक प्रदान किया जायेगा ।
15560 अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस का एक मिनट का ठहराव14 जनवरी,2017 को इलाहाबाद सिटी, दारागंज एवं झूंसी स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा ।
15559 दरभंगा-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस का एक मिनट का ठहराव14 जनवरी एव 01 फरवरी,2017 को दारागंज एवं इलाहाबाद सिटी स्टेषनों पर प्रदान किया जायेगा।
11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस का एक मिनट का ठहराव 14 जनवरी तथा01,फरवरी,2017 को दारागंज एवं इलाहाबाद सिटी स्टेषनों पर प्रदान किया जायेगा।
15119 रामेश्वरम-मंडुवाडीह एक्सप्रेस का एक मिनट का ठहराव 14 जनवरी,2017 को दारागंज एवं इलाहाबाद सिटी स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा।
14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिच्छवी एक्सप्रेस का एक मिनट का ठहराव 27जनवरी,2017 तथा 01,10 एवं 24फरवरी,2017 को दारागंज स्टेशन पर प्रदान किया जायेगा ।
अतिरिक्त कोच लगाया जाना
15003/15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चैरीचैरा एक्सप्रेस में गोरखपुर एवं इलाहाबाद सिटी के बीच 11 जनवरी से 26फरवरी,2017 तक साधारण श्रेणी के 02 कोच लगाये जायेगें।
15103/15104 गोरखपुर-मंडुवाडीह-गोरखपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस में गोरखपुर से मंडुवाडीह एवं गोरखपुर के बीच 11 जनवरी से 26फरवरी,2017 तक साधारण श्रेणी के 02 कोच लगाये जायेंगे।
12333/12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा-इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस में वाराणसी से इलाहाबाद सिटी के मध्य 11 जनवरी से 26 फरवरी,2017 तक साधारण श्रेणी के 03कोच लगाये जायेंगे ।

[@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]

यह भी पढ़े

Web Title-special train arrangement of maagh mela from varanasi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: special train, arrangement, maagh mela, varanasi, allahabad, up hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, varanasi news, varanasi news in hindi, real time varanasi city news, real time news, varanasi news khas khabar, varanasi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved