जयपुर। राजधानी जयपुर में बुधवार को राष्ट्रीय गीत ’वन्देमातरम’ के सामूहिक गान को लेकर यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। पुलिस उपायुक्त यातायात हैदर अली जैदी ने बताया कि अलसुबह 8 बजे हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउण्डेशन की ओर से हो रहे आयोजन को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के दौरान अमरुदों के बाग के आसपास कड़ी सुरक्षा रहेगी। विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय गीत ’वन्देमातरम्’ का सामूहिक गान किया जा रहा है। जिसमें राज्य के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के एक लाख विद्यार्थियों के भाग लेने की योजना है। कार्यक्रम में देश के 500 संगीत कलाकारों की ओर से विभिन्न वाद्ययन्त्रों के साथ ’वन्देमातरम’ की प्रस्तुति भी दी जायगी। इस मौके पर सीएम वसुंधरा राजे भी मौजूद रहेंगी।
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope