जयपुर। जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने धार्मिक ट्रस्ट एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आव्हान किया कि वे राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रों में 2 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित किये जाने वाले ’विशेष स्वच्छ नगर अभियान’ में सहयोग करें और धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रृद्धालुओं को स्वच्छता के लिये जागरूक करने का प्रयास करें। महाजन मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित किये जाने वाले विशेष स्वच्छ नगर अभियान के संबंध में विभिन्न धार्मिक ट्रस्टों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। धार्मिक स्थलों पर आने वाले लोगों को संबंधित ट्रस्ट एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा जयपुर शहर को स्वच्छ बनाने के लिये चलाये जाने वाले विशेष स्वच्छ नगर अभियान से जुडऩे के लिये प्रेरित किया जाये। विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत जिला प्रशासन, जयपुर नगर निगम एवं धार्मिक ट्रस्ट व संस्थाएं मिलकर स्वच्छता का वातावरण बनाने के लिये सामुहिक प्रयास करें ताकि हमारा जयपुर देश-प्रदेश में स्वच्छ नगरों की श्रेणी में अग्रणी शहर बन सके।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope