चंडीगढ़। विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुज्जर ने रविवार को चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में मीडिया के सामने अपने व भाई पर लगे पैसे लेकर नौकरी देने के आरोपों काे खारिज किया है। [ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ हम लिखते हैं दोनों हाथ से, दायां हो या बायां] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
गुज्जर ने कहा कि नौकरी के लिए पैसे लेने के आरोप लग रहे हैं। इसकी ट्रायल कोर्ट और पुलिस के द्वारा जांच होनी चाहिए। स्वयं अपराधी किस्म के लोगों की बात मीडिया तक जा रही है। बलजीत ने सुसाइड नोट में मेरा नाम नहीं लिया, रामनाथ ने भी कोई इस तरह का जिक्र नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं बलजीत के परिवार से सहमत हूं इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। अगर बलजीत ने वापस पैसे मांगे होंगे तो उसकी कॉल डिटेल निकलनी चाहिए।
स्पीकर में कहा- रामनाथ की भी कॉल डिटेल निकलनी चाहिए, कॉल डिटेल में मेरे या मेरे भाई का कोई रिकॉर्ड निकलता है तो मैं दोषी हूँ। सुरेंद्र ने अगर हमें पैसे दिए तो उसकी भी कॉल डिटेल निकलनी चाहिए।
मुख्यमंत्री से मिलकर मैंने कहा इस मामले की किसी भी एजेंसी से जांच करवायें और इसकी टाइम बाउंड जांच होनी चाहिए। पूरा षड्यंत्र बेनकाब हो जाएगा। रामनाथ के साथ मेरा दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है। अगर मेरे भाई या परिवार का कोई सदस्य जिम्मेदार पाया गया तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि इस से पहले वकील सिंह पर भी आरोप लगे और जांच के बाद क्लीन चिट मिली।
ज्ञात हो कि हाल ही में यमुनानगर के बलजीत ने आत्महत्या कर ली थी। उस द्वारा लिखे सुसाइड नोट में उसने रामनाथ और हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवर पाल गुज्जर के भाई अशोक और विधानसभा के सचिव आर.के नांदल समेत कई लोगों को खुद की मौत का जिम्मेवार ठहराया था। उसका आरोप था कि उस से 44 लाख लेने के बाद भी नौकरी नहीं लगवाई।
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे राहुल गाँधी...देखे तस्वीरें
केंद्र सरकार ने ताजा हिंसा के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मणिपुर भेजा
उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे पर सवाल उठाया, शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना
Daily Horoscope