बिजनौर। प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री व सपा नेता आज़म खान ने
बिजनौर में एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
आजम ने कहा कि किसी को कुत्ता, पिल्ला कहने से देश तरक्की नहीं करेगा और न ही अच्छे
दिन आएंगे। हमारे बादशाह ऐसे फ़क़ीर है जिन्होने दो साल में 80 करोड़ रुपए के कपडे पहने है। [@ रहस्य बनी दूसरी कक्षा की छात्रा गजल की मौत, सोशल मीडिया पर वायरल]
राजनीति के स्तर में आई गिरावट पर उन्होंने कहा कि भाई-भाई को मार
रहा है। ऐसे में वे बिजनौर में भाईचारा खंडित करने वालों और इंसानियत के दुश्मनों को
बेनकाब करने के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हैं। भाजपा के गाय गंगा मुद्दे पर कटाक्ष
करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आवास से तीन सौ मीटर पर अशोका होटल में जिन्दा
गाय काटी जाती है। ऐसे होटल में पाबन्दी ही नहीं लगाए अपितु किसी भी तरह के मांस के
निर्यात को प्रतिबन्धित करें।
प्रधानमंत्री के 56 इंच की छाती वाले बयान पर आज़म ने
कहा कि छाती महिलाओं की होती है और सीना मर्दो का होता है। उन्होने चुटकी लेते हुए
कहा कि पीएम बीवी लाते तो सीना और छाती का फर्क पता चलता।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope