श्रीगंगानगर। केंद्रीय कारागृह में बंदियों के मोबाइल फोन के उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए जैमर की जद में जिला कलक्ट्रेट व एसपी कार्यलय के तमाम कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी आ गए हैं। यही वजह है कि जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक इससे परेशान हैं। जेल प्रशासन को इससे अवगत कराने के बाद भी हालात में कोई सुधार नही हुआ है। जेल प्रशासन ने जैमर को 15 दिन पहले लगाया था। तब से कलक्ट्रेट व एसपी कार्यलय सहित आसपास के तमाम दफ्तरों में बैठे अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल फोन में सिग्नल की समस्या आ रही है। जोधपुर और बीकानेर सहित राज्य के कई केंद्रीय कारागृहों में बंदियों के पास मोबाइल फोन बरामद होने के बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर जेल प्रशासन ने केंद्रीय कारागृहों में जैमर लगाने की घोषणा की थी। इसी के तहत श्रीगंगानगर के केंद्रीय कारागृह में कुछ दिन पहले जैमर लगाया गया था, जो सरकारी दफ्तरों में बैठे अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा एक किलोमीटर तक के एरिया में आने वाले आम लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है। श्रीगंगानगर में केंद्रीय कारागृह की छत पर कम्पनी द्वारा लगाए गए इस जैमर की रेंज अधिक रखने के कारण एक किलोमीटर तक की रेंज में आने वाले सभी मोबाइल फोन उपभोक्ता अपने फोन से न तो कॉलिंग कर पा रहे हैं और न ही कॉल सुन पा रहे हैं। जेल में लगे जैमर का दायर एक किलोमीटर तक होने से कलक्ट्रेट, एसपी कार्यालय, केंद्रीय सहकारी बैंक, आयकर कार्यालय, कोष कार्यालय, पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर परिषद, जल संसाधन विभाग, न्यायालय सहित सिविल लाइन के दर्जनों सरकारी आवासों को भी जैमर ने अपनी जद में ले रखा है। उधर,इस मामले में जेल प्रशासन का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर जैमर लगाया गया है। जेल अधीक्षक राजपाल शेखावत का कहना है कि जैमर लगाने वाली कम्पनी को जैमर की न्यूनतम रेंज रखने के लिए कहा गया था मगर, रेंज अधिक होने से कलक्टर-एसपी दफ्तर सहित कई दफ्तरों से मोबाइल फोन पर बात नहीं होने की परेशानी की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे में अब रेंज को कम करने के लिए कम्पनी के इंजीनियरों को बुलाया गया है। उनके आने पर ही कोई समाधान होगा। वहीं एसपी कार्यलय में एएसपी भी कह रहे हैं कि जैमर की रेंज अधिक होने से परेशानी आ रही है। जिसके बारे में जेल अधिकारियों से बात की है।
सीएम-डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी शब्द, हमें विश्वास है कि सरकार में शामिल होंगे शिंदे: देवेंद्र फडणवीस
किसान आंदोलन - आज की रात जीरो पॉइंट पर धरना, अधिकारियों ने दिया भरोसा, मांगों पर होगा काम
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope