• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

जैमर की जद में कलक्टर-एसपी के मोबाइल फोन, कई अन्य भी परेशान

श्रीगंगानगर। केंद्रीय कारागृह में बंदियों के मोबाइल फोन के उपयोग पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए जैमर की जद में जिला कलक्ट्रेट व एसपी कार्यलय के तमाम कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी आ गए हैं। यही वजह है कि जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक इससे परेशान हैं। जेल प्रशासन को इससे अवगत कराने के बाद भी हालात में कोई सुधार नही हुआ है। जेल प्रशासन ने जैमर को 15 दिन पहले लगाया था। तब से कलक्ट्रेट व एसपी कार्यलय सहित आसपास के तमाम दफ्तरों में बैठे अधिकारियों-कर्मचारियों के मोबाइल फोन में सिग्नल की समस्या आ रही है। जोधपुर और बीकानेर सहित राज्य के कई केंद्रीय कारागृहों में बंदियों के पास मोबाइल फोन बरामद होने के बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर जेल प्रशासन ने केंद्रीय कारागृहों में जैमर लगाने की घोषणा की थी। इसी के तहत श्रीगंगानगर के केंद्रीय कारागृह में कुछ दिन पहले जैमर लगाया गया था, जो सरकारी दफ्तरों में बैठे अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा एक किलोमीटर तक के एरिया में आने वाले आम लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है। श्रीगंगानगर में केंद्रीय कारागृह की छत पर कम्पनी द्वारा लगाए गए इस जैमर की रेंज अधिक रखने के कारण एक किलोमीटर तक की रेंज में आने वाले सभी मोबाइल फोन उपभोक्ता अपने फोन से न तो कॉलिंग कर पा रहे हैं और न ही कॉल सुन पा रहे हैं। जेल में लगे जैमर का दायर एक किलोमीटर तक होने से कलक्ट्रेट, एसपी कार्यालय, केंद्रीय सहकारी बैंक, आयकर कार्यालय, कोष कार्यालय, पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर परिषद, जल संसाधन विभाग, न्यायालय सहित सिविल लाइन के दर्जनों सरकारी आवासों को भी जैमर ने अपनी जद में ले रखा है। उधर,इस मामले में जेल प्रशासन का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर जैमर लगाया गया है। जेल अधीक्षक राजपाल शेखावत का कहना है कि जैमर लगाने वाली कम्पनी को जैमर की न्यूनतम रेंज रखने के लिए कहा गया था मगर, रेंज अधिक होने से कलक्टर-एसपी दफ्तर सहित कई दफ्तरों से मोबाइल फोन पर बात नहीं होने की परेशानी की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे में अब रेंज को कम करने के लिए कम्पनी के इंजीनियरों को बुलाया गया है। उनके आने पर ही कोई समाधान होगा। वहीं एसपी कार्यलय में एएसपी भी कह रहे हैं कि जैमर की रेंज अधिक होने से परेशानी आ रही है। जिसके बारे में जेल अधिकारियों से बात की है।

[@ यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान]

यह भी पढ़े

Web Title-SP-Collectors mobile phone in Range of jammer in SriGanganagar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sp, collector, mobile phone, range, jammer, sriganganagar, news of sriganganagar, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, sri ganganagar news, sri ganganagar news in hindi, real time sri ganganagar city news, real time news, sri ganganagar news khas khabar, sri ganganagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved