इलाहाबाद। इलाहाबाद मंडल के कौशांबी सिराथू विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना महंगा पड़ा। उड़नदस्ता टीम ने आयोग को प्रत्याशी के विरुद्ध रिपोर्ट देते हुये स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया । मुकदमा दर्ज होने पर सपा प्रदेश नेतृत्व ने भी प्रत्याशी को चेतावनी दी है और इस तरह से विवाद से बचने को कहा है।
[@ Special: संविधान के खिलाफ है फतवों की राजनीति] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
जुलूस में चल रहा था स्टंट
समाजवादी पार्टी ने कौशांबी सिराथू विधानसभा सीट से वाचस्पति को अपना उम्मीदवार बनाया है । वाचस्पति के समर्थन में हाईवे पर जुलूस निकाला गया । जिसमे स्वयं वाचस्पति भी शामिल थे। बिना अनुमति समर्थकों के साथ बाइक व चार पहिया वाहनों के इस जुलूस में फिल्मी स्टंट होता दिखा। समर्थक उत्साह में सड़क पर तेजी के साथ वाहन चला रहे थे और बार दो पहिया व चार पहिया वाहनों से स्टंट कर रहे थे।
उड़नदस्ता की पड़ी नजर
हाइवे पर जुलूस की वजह से जाम व आवागमन प्रभावित हुआ तो जल्द ही सूचना आयोग के अधिकारियो तक पहुंच गई । तत्काल उड़नदस्ता हाइवे पर सक्रिय हुआ तो खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते सपाई नजर आये। उड़नदस्ता नेता वीडियोग्राफी कराते हुये रिपोर्ट आयोग को भेजी।
सैनी में दर्ज हुआ मामला
सपा प्रत्याशी वाचस्पति के खिलाफ उड़नदस्ता टीम के प्रभारी आशीष श्रीवास्तव की तहरीर पर सैनी कोतवाली में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी श्रीवास्तव ने बताया कि सपा प्रत्याशी का जुलूस कमासिन स्थित पार्टी कार्यालय से चला जिसकी की वजह से भी जाम लग गया । यह जुलूस मिठेपुरसयारा होते हुए कनपुरवा चौराहे, सिराथू, सैनी व कड़ा तक गया था। भीड़ वाला इलाका होने के कारण जगह-जगह जाम लगता रहा और लोगों को समस्याओं को सामना करना पड़ा।
तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, कोर्ट से इन शर्तों पर मिली है जमानत
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
ज्ञानवापी मामले में तहखाने की छत पर नमाज रोकने से अदालत का इनकार
Daily Horoscope