सुलतानपुर । चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एक अनोखे अंदाज में पीएम मोदी पर जमकर कटाक्ष किया। [# शिवपाल पर जमकर बरसे अखिलेश, की हराने की अपील] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
बताते चलें कि इसौली के इस्लामगंज में सपा प्रत्याशी अबरार अहमद के समर्थन में आज आजम खान जनसभा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। आज़म ने कहा कि बड़ी कुर्सी पर बैठे हो मोदीजी, ओहदा बड़ा, वकार बड़ा, फैसला बड़ा, लेकिन दिल छोटा क्यों?
कटाक्ष करते हुए आज़म बोले- ऊंचाई पर थे, अमेरिका से दोस्ती बता रहे थे और आ गये कब्रिस्तान और शमशान तक। छोटा मुंह बड़ी बात सुनी थी, लेकिन बड़ा मुंह और छोटी बात पहली बार देख रहा हूँ। बादशाह झूठ नहीं बोलता, अगर झूठ बोलता तो बादशाह नहीं होता।
आज़म ने साध्वी प्राची पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि साध्वी प्राची की जुबान गन्दी हो गई है। मोदीजी अपनी जुबान रोको और चेले चेलियों की भी जुबान रोको। इन्हें तमीज सिखाओ।
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope