जैसलमेर। एसीबी ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति सम में कार्यरत जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए) को आठ हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ उसके आवास पर रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी ने ये राशि मनरेगा के ‘अपना खेत अपना काम’ योजना में टांके के निर्माण की सामग्री भुगतान के एवज में मांगी थी। एसीबी के अतिरिक्त अधीक्षक पहाड़ सिंह ने बताया कि परिवादी बांधा गांव निवासी अरबाब खान ने एसीबी कार्यालय आकर परिवाद पेश किया था कि पंचायत समिति सम का जेटीए बगाराम उसके मनरेगा में टांका निर्माण सामग्री के भुगतान हेतु एमबी भरने के लिए बड़ी रिश्वत की मांग कर रहा है। जिसकी तस्दीक करने के बाद बुधवार सुबह एसीबी ने जेटीए बगाराम के जैसलमेर निवास पर कार्रवाई करते हुए उसे आठ हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों दबोचा लिया। यहां उसके हाथ धुलवाने पर हाथों का रंग गुलाबी निकला। रिश्वत राशि में आरोपी के पास से दो हज़ार के 3 व 500 रुपए के दो नए नोटों सहित सौ-सौ के नोट बरामद किए गए। उसे एसीबी कार्यालय लाया गया है। यहां आगे की कार्रवाई जारी है। आरोपी जेटीए को जोधपुर स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
[@ Punjab election- चुनावी चौसर में दिग्गजों का आखिरी दांव चलना है बाकी]
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope