चम्बा (शिव शर्मा)। चंबा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी किया गया है। अगर आंकड़ों की बात करें तो चम्बा जिला की बहुत सी ऐसी पंचायतें है जिन्हें निर्मल पंचायत का दर्जा भी मिल चुका है लेकिन यह सब आंकड़ों में ही देखने को मिलता है सभी पंचायतों में लाखों रूपये खर्च करके बस स्टापों व सड़कों के किनारे सार्वजनिक सौचालय तो बना दिए गए हैं लेकिन अधिकतर पंचायतों में शौचालयों पर ताले लटके हुए है। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
काबिलेगौर है कि बहुत सी जगह ऐसी ही जहां सरकारी धनराशि का इस तरह दुरुपयोग किया गया है कि जहां बिना जरूरत के शौचालयों का निर्माण करवा दिया गया। अगर इस तरह हो रहे धन के दुरुपयोग को रोका नहीं गया तो सरकार को ऐसे ही चूना लगता रहेगा। बड़ी हैरानी की बात है कि लोगों को सुविधा देने के लिए बनाए गए इन शौचालयों पर ताले क्यों लटकाए गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों कहना है की चम्बा को कागजों में तो खुले में शौच मुक्त जिला तो कर दिया है लेकिन आज भी लोग नदीए नालों के किनारे खुले में शौच जा रहे हैं। लोगों ने बताया की पंचायतों में लाखों रूपये खर्च करके सरकार ने जगह-जगह शौचालय तो बना दिए है लेकिन न तो इन शौचालयों का किसी भी गांववासी को फायदा है तथा न ही इन शौचालयों में कोई पानी का प्रावधान है। इन शौचालयों में ताले लटके हैं तथा यह शौचालय मात्र शोपीस बने हुए हैं। ऐसे मामलों की सरकार को जांच करवानी चाहिए ताकि सरकारी धन से जो लोगों की सुविधा हेतु शौचालयों बनाये गए है उनका लोग सदुपयोग कर सके।
वही इस बात को लेकर स्कूल से छुट्टी करके पैदल जा रहे छात्रों ने बताया की शौचालयों पर अक्सर ताले लटके रहते हैं और उन्हें खुले में हो शौच जाना पड़ता है। उन्होंने आग्रह किया की इन तालों को खुलवाया जाये ताकि इनका लाभ उन्हें मिल पाए। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों का निर्माण सरकारी धन से करवा तो दिया गया लेकिन यहां पर पानी और अन्य सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई और अगर इन शौचालयों को खोल दिया जाये तो यहां पर काफी गन्दगी फैल सकती है और गर्मियों के दिनों में इस गन्दगी की वजह से बीमारियां बढ़ने की भी उम्मीद ज्यादा हो सकती है।
अमृतपाल मामला: पंजाब पहुंची NIA की टीम, टेकओवर कर सकती है केस
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका की दायर
हंगामे के बीच लोक सभा में पास हुआ जम्मू-कश्मीर का बजट, सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित
Daily Horoscope