जयपुर। प्रदेश में शुक्रवार को पूनम अंकुर छाबड़ा के जन्मदिवस पर विभिन्न आयोजन हुए। इसी क्रम में शहर में राजापार्क मे स्थित एक निजी होटल छाबड़ा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। [@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
पूनम अंकुर छाबड़ा ने रक्तदान शिविर की शुरुआत अपना रक्त दान करके की और शिविर में एक्यूप्रेशर चिकित्सक आर.पी गुप्ता रहे मौजूद जिनके पास 150 लोगों ने लगभग चेकउप करवाया। इसी के दौरान पूनम अंकुर छाबड़ा ने कि शराब को लेकर कोर्ट का जो फैसला आया है, उसका स्वागत करती है। जल्द ही पूरी भी जो जायेगी जब सम्पूर्ण राजस्थान शराबमुक्त हों जायेगा। इसी के साथ चलते छाबड़ा ने कहा कि अभी हाल ही में सरकार से मीटिंग हुई है। शराबबन्दी को लेकर मीटिंग पॉजिटिव रही है जल्द ही जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा जी संगठन के संघर्ष में और तेजी आएगी। कार्यक्रम में अंकुर छाबड़ा, संगठन के सोशल मिडिया प्रभारी जीतराम बुरडक, जस्टिस फॉर छाबड़ा संगठन के व्यवस्थापक शंकर सैनी, बजरंग शर्मा, तुलसी राम, आसिफ खान, उषा आर्य, बाबू भाई फ्रिज वाला, रमा कान्त ,तनुज व्यास, शाहरुख खान मालिक, मानवेन्द्र, सस्कृत महाविद्यालय के महासचिव विष्णु तिवाड़ी आदि सम्मिलत हुए।
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज अदालतों में होगी महत्वपूर्ण सुनवाई
उच्च गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रमों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से किया सकेगा वितरित : धर्मेंद्र प्रधान
रूस ने जवाबी कार्रवाई में 34 फ्रांसीसी राजनयिकों को निकाला
Daily Horoscope