• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

राहुल को अध्यक्ष बनाने की सर्वसम्मत मांग लेकिन चुनाव टला

नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है। इसी के साथ बैठक से अहम जानकारी यह सामने आई है कि अभी सोनिया गांधी ही पार्टी अध्यक्ष बनी रहेंगी। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पार्टी के आंतरिक चुनाव के लिए एक साल का वक्त मांगा है।

कांग्रेस में नंबर दो की हैसियत रखने वाले उपाध्यक्ष राहुल गांधी को तत्काल अपना प्रमोशन ले लेना चाहिए यानी उन्हें अपनी मां सोनिया गांधी की जगह ले लेना चाहिए। पार्टी में निर्णय लेने वाली कांग्रेस कार्यसमिति ने सोमवार को यह आग्रह किया। गौरतलब है कि सोनिया गांधी 1998 से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर हैं। लंबे समय से पार्टी में चली आ रही इस मांग को लगभग हर वर्ष दोहराया जाता है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग को हुए विलंब के बारे में सूचित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते सोनिया गांधी पार्टी की मीटिंग में शामिल नहीं हुईं।

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले कांग्रेस की वर्किंग कमिटी (सीडब्लूसी) की मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा के लिए सोमवार को बुलाई गई बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राहुल गांधी ने कहा मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर है और असहमति की आवाज को दबाना चाहती है। राष्ट्रीय सुरक्षा के बहाने सिविल सोसायटी को सवाल पूछने से रोका जा रहा है। टीवी चैनलों को बंद किया जा रहा है और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। राहुल ने एक बार फिर एक रैंक एक पेंशन का मुद्दा उठाया। तबीयत खराब होने के चलते कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रही हैं, इसलिए उनकी जगह राहुल गांधी ने बैठक की अध्यक्षता की।
वर्किंग कमिटी की इस बैठक में कांग्रेस मनमोहन सिंह, ऐके एंटनी, अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खडग़े, अंबिका सोनी, बीके हरिप्रसाद और ग़ुलाम नबी आजाद समेत लगभग 21 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, मौजूदा सरकार के तहत यह लोकतंत्र के लिए सबसे अंधकारमय समय है। सवाल पूछने से यह सरकार असहज होती है। इनके पास जवाब नहीं है। हमें आने वाले संसद सत्र में सरकार की नाकामियों को उजागर करना है।


यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...

यह भी पढ़े

Web Title-Sonia still exist Congress president, party,s internal elections avert for one year
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sonia, congress president, internal election, avert, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved