नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले के बाद शुक्रवार
को देश के हर बैंक, डाकखाने और एटीएम में लोगों का हुजूम उमड़
पड़ा। लोग इन जगहों तक पहुंचे जरूर लेकिन इनमें से काफी बड़ी संख्या ऐसे लोगों की
रही जिन्हें पैसा नहीं मिला। देश अभूतपूर्व नकदी की कमी से जूझता दिख रहा है।
शुक्रवार को एटीएम खुले। उम्मीद थी कि इससे बैंकों पर बोझ घटेगा और समस्या भी
घटेगी। लेकिन, पहले तो सुबह कई एटीएम पर पैसा पहुंचने में ही
देर हुई। इसके बाद भीड़ इतनी ज्यादा पहुंची कि अधिकांश एमटीएम में कैश ख़त्म हो
गया।देश में करोड़ों लोगों का कहना है कि अब उनके पास रोजमर्रा के खाने-पीने तक के
लिए पैसा नहीं बचा है।
जो हालात हैं, उसे देखते हुए
देश में शुक्रवार लोग लंबी और बेचैन करने वाली कतारों में कुल मिलाकर संयम से खड़े
रहे और समस्या पैदा करने वाले हंगामे से बचते रहे। लेकिन, शुक्रवार का दिन
गुरुवार की तरह भी नहीं था। शुक्रवार को अधिक भीड़ दिखी, बैंकों के साथ
सड़कों पर गुस्सा दिखा, बेचैनी भी दिखी।
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
यह भी पढ़े :एक स्थान पर मेवाड़ के प्रमुख धामों के हो रहे दर्शन
एमपी में बीजेपी की दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद, राजस्थान में अर्जुनराम, गजेंद्र सिंह, राज्यवर्द्धन, दीया व दुष्यंत को मिल सकता विधानसभा का टिकट
नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना भाजपा की वैचारिक जीत है : पीएम मोदी
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद : सुशील मोदी
Daily Horoscope