शिमला। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में तीव्र शीत लहर का प्रकोप जारी है। मनाली में तापमान शून्य से सात डिग्री कम दर्ज होने के साथ मौसम विभाग ने 15 जनवरी से राज्य में अधिक बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र में फिर से सक्रिय हो जाएगा। [@ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर
देख लेते हैं ये बच्चे]
मौसम अधिकारी ने बताया कि शिमला, नरकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी मध्य पहाडिय़ों में स्थित जैसे अधिकांश प्रमुख पर्यटक कस्बों को शनिवार के बाद मध्यम हिमपात का सामना करना पड़ेगा। सात और आठ जनवरी को भारी बर्फबारी झेलने वाले शिमला का तापमान शून्य 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
कुल्लू जिले का मनाली भी बर्फ की चादर से ढक गया है। लाहौल और स्पीति जिले के केलांग में तापमान शून्य से 14.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया। यह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा।
हंगामे के चलते लोक सभा, राज्य सभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11बजे तक स्थगित
भगोड़े अमृतपाल सिंह के चाचा, ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के सामने किया सरेंडर
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope