• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए टेंडर मांगे

Smart City project tenders invited - Ludhiana News in Hindi

लुधियाना। लुधियाना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (एलएससीएल) ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पहले दो प्रोजेक्टों के लिए ई- टेंडर मागे हैं। ये टेंडर शहर में कई जगह पर साइन बोर्ड और सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए मांगे गए हैं।

बोली लगाने वाले 21 अक्टूबर तक अपनी निविदा दे सकते हैं और 24 अक्टूबर को तकनीकी बिड खोली जाएगी। कंसलटेंट कम्पनी ऐई कॉम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्राइस वॉटर हाउस कूपर प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर दोनों प्रोजेक्टों की रिपोर्ट तैयार की है। तकनीकी जांच के बाद साइन बोर्ड लगाने की लागत 4.41 करोड़ रुपये और सार्वजनिक शौचालयों की लागत 4.07 करोड़ रुपये है। पहले चरण में 6 तरह के 84 साइन बोर्ड शहर की मुख्य और आतरिक सड़कों पर लगाए जाएंगे, जबकि सार्वजनिक शौचालय 21 लोकेशन पर बनाए जाएंगे, जिनमे भारत नगर चौक, मिनी सचिवालय के सामने, पुलिस कमिश्नर के दफ्तर, डीसी दफ्तर, फिरोज गाधी मार्केट, आरती सिनेमा के सामने, अगर नगर, गिल चौक, गिल नहर के पास, ढ़ोलेवाल चौक, समराला चौक ओवरब्रिज के पास दाईं और जमालपुर चौक, चंडीगढ़ रोड वीर पैलेस के सामने, दुर्गा माता मंदिर के पास, किचलू नगर मार्केट, डीएमसी अस्पताल के सामने, जालंधर बाईपास के पास, प्रताप चौक और बस स्टैंड शामिल हैं। यहां पुरुषों के लिए 42, महिलाओं के लिए 32, पुरुषों के लिए 42 यूरिनल और 10 सीटें दिव्यांगों के लिए हैं।

नगर निगम के सीईओ और कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि हम स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पहले दो प्रोजेक्टों के टेंडर माग रहे हैं और टेंडर सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही दिए जाएंगे। दोनों प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए छह महीनो का समय मिलेगा। थोरी ने बताया कि जो साइन बोर्ड लगाये जाने हैं, उनमें इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड भी शामिल हैं जोकि मौसम और पर्यावरण की सही जानकारी देंगे

यह भी पढ़े

Web Title-Smart City project tenders invited
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: smart city project tenders invited in ludhiyana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ludhiana news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved