जयपुर। कौशल, नियोजन उद्यमिता मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने गुरूवार को जामडोली स्थित कौशल विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता रजत कुमार मिश्र, आयुक्त, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता कृष्ण कुनाल, पूर्व सचिव, केन्द्र सरकार, पी के देव सहित विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। यादव ने अधिकारियों को समयानुसार विश्वविद्यालय का संचालन सुनिश्चित करने तथा इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दिये जाने के निर्देश प्रदान किये। इस मौके पर यादव ने बताया कि देश में राजकीय क्षेत्र का प्रथम कौशल विश्वविद्यालय, राजस्थान आईएलडी स्किल यूनिवर्सिटी (आरआईएसयू) को एक अध्यादेश के माध्यम से जयपुर में स्थापित किया गया है विश्वविद्यालय की स्थापना से युवाओं में कौशल प्रशिक्षण में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण को बल मिलेगा साथ ही इससे कौशल विकास की उपलब्धियों को एक नया आयाम मिला है। आरआईएसयू की अवधारणा नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क तथा उद्योगों के सहयोग से वोकेशनल शिक्षा को मुख्य धारा की शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए किया गया है। यूनिवर्सिटी में विशेष ध्यान प्रशिक्षणप्रदाताओं को प्रशिक्षण (टीओटी) पर रहेगा जिससे युवाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त हो सके। विश्वविद्यालय की विशेषताओं में स्नातक तथा स्नात्तोकोतर एप्रिन्टिशशिप आधारित कार्यक्रम, मांग आधारित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम, सर्वेश्रेष्ठ उद्योगों के साथ साझीदारी सहित विभिन्न कार्यक्रम शामिल हैं। [ आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
यूपी सड़क हादसा : पीएम मोदी ने जताया शोक, राहत की घोषणा की
देश में 2,226 कोविड-19 के नए मामले दर्ज, 65 मौतें
उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
Daily Horoscope