टोंक। जिले के घाड पुलिस थानान्तर्गत शुक्रवार की सुबह अपनी दुकान पर बैठे साठ वर्षीय दुकानदार दीनदयाल विजयवर्गीय की एक व्यक्ति ने गर्दन पर तलवार से वार करके हत्या कर दी। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई जिसकी इतला मिलते ही घाड पुलिस मौके पर रवाना हो गई ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रोजाना की तरह ठिकरिया निवासी साठ वर्षीय दीनदयाल विजयवर्गीय पुत्र रामकरण अपनी बीजलिया गांव में अपनी परचूनी दुकान पर बैठा था जिस दौरान ही कालू नामक व्यक्ति आया और दीनदयाल विजयवर्गीय पर तलवार से हमला कर दिया । जिसमें दीनदयाल विजयवर्गीय की गर्दन पर वार किये जाने से उसकी मौत हो गई। घटना ही इतला मिलते ही घाड पुलिस मौके पर पहुॅचंी और मृतक के शव को कब्जे में कर लिया। बाद में मृतक के शव का पोस्टर्माटम मोके पर ही कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :देश के टॉप-10 में शामिल तीन बुकी गिरफ्त में, दाऊद से था सम्बंध
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope