• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले समुचित लाभ : सिंह

Sitting at the end at the proper gain to the person - Sikar News in Hindi

सीकर। बीसूका उपाध्यक्ष डॉ दिगंबर सिंह ने कहा है कि बीस सूत्री कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसे अधिक बेहतर व सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को इससे जुडऩा चाहिए। वे सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उदे्श्य है कि समाज में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ देकर उसे विकास की मुख्य धारा में लाया जाए। जिले में इस दृष्टि से बेहतर काम कर रहा है लेकिन इसमें और अधिक काम किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रमों से जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ें और समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। जनप्रतिनिधियों की भागीदारी किसी भी योजना को अधिक बेहतरी से क्रियान्वित कराने में कारगर साबित हो सकती है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, डीबीटी व अन्नपूर्णा योजना सहित सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का समुचित लाभ आमजन को मिले और योजनाओं के लाभार्थियों की ओर से एक प्रतिध्वनि उत्पन्न हो। अधिकारी अपनी योग्यताओं व मेहनत का उपयोग जनहित में करें। डॉ सिंह ने कहा कि महानरेगा श्रमिकों के भुगतान में किसी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने अधिकारियों से कहा कि वे पूरी संवेदनशीलता के साथ बीस सूत्री कार्यक्रम व अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार इनका समुचित लाभ आमजन को मिले। सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने उज्ज्वला योजना का लाभ जिले को दिए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की जरूरत बताई और कहा कि अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं का निस्तारण करना चाहिए। विधायक झाबर सिंह खर्रा ने पेयजल अधिकारियों से कहा कि वे पिछले चार साल में हुए सभी कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने इंदिरा आवास से वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभ दिए जाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के लिए विकास अधिकारियों को कहा।
जिला कलक्टर केबी गुप्ता ने बीसूका उपाध्यक्ष को अवगत कराया कि वर्ष 2015-16 में सीकर जिले ने बीसूका के सभी बिंदुओं में ए श्रेणी प्राप्त की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक सभी कार्यक्रमों को संवेदनशीलता के साथ लागू किया जा रहा है। सीकर विधायक रतन लाल जलधारी, खंडेला विधायक बंशीधर बाजिया, फतेहपुर विधायक नंदकिशोर महरिया, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, एडीएम पीसी चौधरी, सीईओ केएल बाडेतिया, उप जिला प्रमुख शोभसिंह अनोखू, जिप सदस्य ताराचंद धायल, एसडीएम अनुपम कायल, जगदीश प्रसाद गौड़, भावना गर्ग, जयवीर कालेर, सत्यवीर यादव, सुनील आर्य, सीपीओ इंदिरा शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।



यह भी पढ़े :मरने से पहले बेटी ने सुनाया ससुराल में खुद को जिंदा जलाने का सच...

यह भी पढ़े :जब ISIS आतंकियों के साथ कमरे में फंस गईं सात लड़कियां...

यह भी पढ़े

Web Title-Sitting at the end at the proper gain to the person
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sitting, proper, gain, person, sikar, rajasthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sikar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved