बिलासपुर। बिलासपुर में सदर भाजपा ने डियारा सैक्टर में घटित मारपीट एवं गुंडागर्दी की घटना के विरोध में चंपा पार्क में रैली निकाली एवं धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सदर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडलाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर के नेतृत्व में सदर कांग्रेसी विधायक व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस घटना में कथित तौर पर शामिल नेता के पुत्र के विरूद्ध कार्रवाई न की गई तो भाजपा सडक़ों पर उतरकर प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी, जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार की होगी। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सदर मंडलाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, जिला महामंत्री भीम चंदेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शशि शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपलाल ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में घटी यह पहली घटना नहीं है। वीरवार को सरेआम तीन युवकों पर हमला होता और एक नेता का बेटा भी इसमें शामिल होता है लेकिन इसके बावजूद पुलिस इस नेता के बेटे को गिरफ्तार नहीं कर रही है। इससे साबित हो गया है कि बिलासपुर में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।
इससे पहले डीएफओ के साथ हाथापाई की घटना हुई है लेकिन इस बारे भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती। वहीं कुछ दिन पहले बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सक को सरेआम स्थानांतरित करने के नाम पर धमकाया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक लोग बागी-बिनौला में पर्यटकों के साथ हुए घटनाक्रम को भूले नहीं है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope