बलवंत तक्षक।
चंडीगढ़। फिल्मी पर्दे पर अपने भाई की रिहाई के लिए लंबे समय तक लड़ाई लड़ते नजर आई दलबीर कौर अब खुद को एक और लड़ाई लडऩे के लिए तैयार कर रही हैं। अकाली दल से कांग्रेस में होते हुए दलबीर कौर ने फाजिल्का रैली में भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया है। उम्मीद की जा रही है कि दलबीर कौर को भाजपा विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है। उन्हें अमृतसर से चुनाव लड़ाने की चर्चाएं हैं।
दलबीर कौर के जीवन संघर्ष पर बनी ‘सरबजीत’ फिल्म में ऐश्वर्या राय ने अभिनय किया था। उनके भाई की भूमिका रणदीप हुड्डा ने निभायी थी। पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में भी फिल्म को पसंद किया गया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद रहे सरबजीत की रिहाई के लिए दलबीर कौर ने करीब 23 साल तक लड़ाई लड़ी थी। जेल में सरबजीत पर कैदियों ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
सरबजीत सिंह को फैसलाबाद में 1990 में हुए बम धमाकों के लिए दोषी ठहराते हुए मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी, लेकिन अपने भाई को बचाने के लिए दलबीर कौर की तरफ से छेड़ी गई मुहिम की वजह से फांसी की सजा को टाल दिया गया था। भाई को बचाने और उसे वापस भारत लाने की भरपूर कोशिशों के बावजूद दलबीर कौर को कामयाबी नहीं मिली, लेकिन उनके इस संघर्ष को लोगों का समर्थन जरूर मिला।
[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे - मनोज तिवारी
Daily Horoscope