सिरोही। एक हजार और पांच सौ के नोटों का चलन बंद होने के कारण राजस्थान में सिरोही जिले के आबूरोड में एक अमेरिकी नागरिक के पास जमा एक करोड़ रुपए के पुराने नोटों को बदलवाने के नाम पर हड़पने के लिए एक सीए द्वारा साजिश रचने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर आबूरोड सदर पुलिस ने आरोपी से एक करोड़ की राशि जब्त कर ली।
पुलिस उपाधीक्षक प्रीति कांकाणी ने बताया कि अमेरिकी मूल के निवासी मार्क ने आबूरोड व आसपास के क्षेत्रों मे चैरिटी के लिए पैसे जमा कर रखे थे। बड़े नोट बंद होने के कारण सीए विनीत मंत्री ने मार्क से करेंसी बदलने के नाम पर एक करोड़ रुपए ले लिए। बाद में मार्क को रुपए नहीं मिले तो उन्होंने सीए से संपर्क किया। इस पर सीए ने रुपए हड़पने की नीयत से एक करोड़ रुपए पुलिस द्वारा छापामारी करके जब्त करने की बात कही। इसके बाद मार्क ने थाने में संपर्क किया तो पता चला कि पुलिस ने इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है।
यह भी पढ़े : अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS
यह भी पढ़े : रस्म की पाबंदी के बावजूद बैंक पहुंची दुल्हन, पर नहीं मिले ढाई लाख रुपए
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope