उदयपुर। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीएन लूंग अपनी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को उदयपुर पहुंचे। डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर ‘दीपा’, श्रम एवं नियोजन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी भी मौजूद थे। हवाई अड्डे पर भारतीय सांस्कृतिक परिषद की ओर से राजस्थानी लोक कलाकारों ने भवई और तेरहताली नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसे देख ली दंपती एवं सिंगापुर से आए प्रतिनिधिगण अभिभूत हो उठे। लूंग की गुरुवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से होटल उदयविलास में भेंट होगी। लूंग की उपस्थिति में मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय परिसर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर टूरिज्म ट्रेनिंग (सीईटीटी) के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन होगा। इससे पूर्व राज्य सरकार और सिंगापुर के बीच दो एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे।
बारिश के कारण डायवर्ट करना पड़ा विमान
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope