भीलवाड़ा। महात्मा गांधी अस्पताल में गुरुवार से इलाके की पहली आधुनिक एमआरआई साइलेंट मशीन का उद्घाटन शनिवार को होगा। कल्पना नर्सिंग होम प्रा लिमिटेड की ओर से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड के तहत सात करोड़ की लागत से इस मशीन को स्थापित किया गया है। महात्मा गांधी अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कल्पना नर्सिंग होम के डॉक्टर सुजीत चुग ने कहा कि आधुनिक 16 चैनल की 1.5 टेसला एमआरआई मशीन पहली बार राजस्थान में भीलवाड़ा में लगाई गई है। उनका दावा है कि अभी तक प्रदेश में इस तरह की कोई मशीन नहीं लगी है। जबकि अजमेर में एक नर्सिंग होम में इस तरह की मशीन पहले से लगी होने की बात सामने आई है। लेकिन उन्होंने इसे खारिज कर दिया। यहां होने वाली एमआरआई की दरें 1200 से 3500 रुपए के बीच रखी गई है। साथ ही 25 फीसदी मरीजों की एमआरआई निशुल्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन की खासियत है कि कम समय में और बिना आवाज के एमआरआई होने से मरीजों का डर मिटेगा। पुरानी मशीनों में काफी आवाजें आने से एमआरआई ठीक नहीं हो पाती थी। [@ उलझी ओम पुरी की डेथ मिस्ट्री: पहली पत्नी से दोबारा करना चाहते थे शादी]
इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा : एक मंदिर की बावड़ी की छत्त गिरी, 25 लोग दबे, 8को बचाया...देखें तस्वीरें
दुर्लभ बीमारियों के लिए दवाओं के आयात पर सीमा शुल्क से छूट
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope