• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

पुष्कर में छाया सन्नाटा, महंत की गद्दी को लेकर हो सकता है विवाद

अजमेर। ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी महाराज की सडक़ दुर्घटना में मृत्यु के बाद पुष्कर में सन्नाटा छा गया है। गुरुवार को यहां मंदिर व बाजार बंद कर दिए गए हैं। महंत की पार्थिव देह को देखने के लिए भारी भीड़ उमडऩे की आशंका को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने पहले ही अपने इंतजाम कर लिए हैं। पुलिस ने पुष्कर में अतिरिक्त जाप्ता तैयार किया है। ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी का मंदिर परिसर में ही अंतिम संस्कार होगा । सोमपुरी की मौत के बाद नए महंत की भी लड़ाई तेज हो गई है। नए महंत का फैसला मंदिर ट्रस्ट करेगा। बता दें कि महंत सोमपुरी जयपुर में आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। तभी बुधवार को दूदू के निकट पडासोली आबादी क्षेत्र में उनकी कार पानी के टैंकर से टकरा गई। दुर्घटना में महंत सोमपुरी व महिला पुलिसकर्मी सहित तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। सोमपुरी के निधन के बाद ब्रह्मा मंदिर के महंत पद को लेकर विवाद हो सकता है। वर्ष 2013 में जब मंदिर के महंत लहरपुरी का निधन हुआ था, तब भी महंत के पद को लेकर भारी विवाद हुआ। महानिर्वाणी अखाड़े से जुड़े साधु-संतों ने भी अपना दावा प्रस्तुत किया। पुष्कर के तीर्थ पुरोहितों ने भी मंदिर पर अपना हक जताया। लेकिन बाद में देवस्थान विभाग के दखल से सोमपुरी को महंत की गद्दी पर बैठाया गया। तब यह माना गया कि सोमपुरी महंत लहरपुरी महाराज के उत्तराधिकारी हैं। हालांकि महंत की पदवी पर अजमेर स्थित सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिव ज्योतिषानंद ने भी अपना दावा जताया था। श्रीब्रह्मा जी मंदिर ट्रस्ट पुष्कर के ट्रस्टी अरुण पाराशर ने बताया कि नए महंत का फैसला ट्रस्ट ही करेगा। 13 सदस्यीय ट्रस्ट में वर्तमान में 11 सदस्य हैं। इनमें राकेश पाराशर, पुष्कर नारायण पाराशर, शिवलाल गोस्वामी, योगेन्द्र सरस्वती, ब्रह्मदत्त ओझा, भंवर सिंह, भोपाल सिंह, नितिन शर्मा व शिवपाल सिंह शामिल हैं। पाराशर ने बताया कि ट्रस्ट के विधान में नए महंत के चयन की प्रक्रिया का भी उल्लेख है। इसलिए ट्रस्ट की बैठक जल्द बुलाकर चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि महंत सोमपुरी ने अपने जीवनकाल में किसी को भी उत्तराधिकारी नहीं बनाया था।

[@ फ्लैश बैक 2016 - कोर्ट आदेश]

यह भी पढ़े

Web Title-silence in Pushkar, could be controversy on the abbots throne
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: silence, pushkar, brahma temple pushkar, ajmer, news of ajmer, controversy, abbot, throne, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved