गुरदासपुर। एक निजी स्कूल का रूल तोड़ने की अनोखी
सजा मिली तीसरी की कक्षा में पड़ने वाली छात्रा को। दो चोटियां नहीं कर आने पर
स्कूल प्रशासन ने एक सिख छात्रा के बाल काट दिए।
परिवार की तरफ से शिकायत देने के चलते पुलिस की तरफ से दीनानगर पुलिस थाना
में केस दर्ज किया।
@अखिलेश कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, पढ़े कौन से प्रस्ताव हुए मंजूर
गुरदासपुर के दीनानगर का यहाँ रहने वाली ईशा कौर दीनानगर के एक
प्राइवेट स्कूल में तीसरी कक्षा में पड़ती है और रोजाना की तरह वह बीते दिन
स्कूल जाने के लिए घर में तयार हुई और जब सुबह तयार हुई तो उसकी माँ ने
बेटी की एक चोटी कर दी लेकिन स्कूल प्रशाशन की तरफ से एक रूल बनाया गया है
की सभी स्कूल में पड़ने वाली छात्राओ दो चोटिया कर ही स्कूल आएंगी वहीँ इस
बात की सजा ईशा को मिली की स्कूल प्रशाशन ने पहले तो ईशा को काफी डाँटा और
तो और ईशा के बाल काट डाले। वहीँ इस पीडत बच्ची की माँ राजवंत कौर ने बताया
की सजा के मिलने के बाद बच्ची ईशा काफी सहमी हुई है और वहीँ परिवार का
कहना है की वह सिख परिवार से संबधित है और उनके धर्म के अनुसार बाल काटना
गलत है।
एयर इंडिया विमान हादसा: AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी, जानें मुख्य बातें
दिल्ली: वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, मलबे से अब तक तीन लोग सुरक्षित निकाले गए,कई लोगों के दबे होने की आशंका
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope