अमृतसर। सिख ज्यूडिशियल कमीशन के नव नियुक्त चेयरमैन सतनाम सिंह कलेर और दो मेम्बर
गुरदेव सिंह सोहल और दलबीर सिंह माहल ने आज अपना पद संभाल लिया। [@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
पद सँभालने
से पहने चेयरमैन और मेंबर श्री हरमंदिर साहिब नतमस्तक हुए , इस मौके
चेयरमैन सतनाम सिंह ने बताया की हम बहुत भाग्यशाली है की हमें यह सेवा
सौंपी गयी गयी है। हम यह वचन देते है की इस पद की गरिमा को हम बनाये
रखेंगे और पूरी ईमानदारी के साथ निष्पक्ष फैसले लिए जायेंगे। कहा की जो भी
इस कोर्ट में इन्साफ के लिए आएगा वह विश्वाश के साथ आये पूरे तथ्य के साथ
आये और उन्हें कानून के अनुसार इन्साफ मिलेगा ।
उनसे पूछा गया की पिछले
एक साल से कोई भी फैसला नहीं लिया जा सका तो उन्होंने कहा की पहले जो
मेम्बर थे उनकी तबियत ठीक न होने से कोई फैसला नहीं लिया जा सका क्योंकि जब
तक पैनल इकठा न हो कोई भी फैसला नहीं लिया जा सकता । पिछले केसों
की तारीखे ही पड़ती रही है और अब जो मामले अधूरे है उनको पहले निपटाया
जायेगा , जब उनसे एसजीपीसी के मुख्य सचिव के केस के बारे में पूछा गया तो
कहा की आज उनका पहला दिन है । वह फाइल सामने आएगी तो तथ्य होंगे उस
हिसाब से ही उसपर फैसला लिया जायेगा , इस कमीशन पर राजनीतिक दबाव के बारे
में पूछे जाने पर कहा कि पहले जो हुआ उसके बारे में उनको कोई जानकारी नहीं
है ।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope