लुधियाना। भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व अकाली विधायक परगट सिंह के साथ आवाज ए पंजाब का गठन करके पंजाब में राजनीतिक भूचाल लाने वाले टीम इंसाफ के प्रमुख सिमरजीत बैंस का कहना है कि वह पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उनके कैप्टन नवजोत सिंह सिद्धू होंगे।
सिमरनजीत बैंस ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में पैदा हुई राजनीतिक उथल पुथल को दूर कर लोगों को एक साफ सुथरी सरकार देंगे। बैंस ने कहा कि श्आवाज ए पंजाबश् का मुख्य लक्ष्य पंजाब को नशा तथा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देना है। इस फ्रंट का उद्देश्य पंजाब का आर्थिक विकास करना है। सिमरजीत बैंस ने कहा कि पार्टी सिर्फ साफ अक्स के उम्मीदवारों को ही टिकट देगी।
सिमरजीत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब की धरती पर सच्चाई के चौथे फ्रंट का आगाज हुआ है। आवाज ए पंजाब में देश भक्ति का जज़्बा रखने वाले और हर कसौटी पर खरा उतरने वाले लोगों को ही शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस गठन का ऐलान 8 सितम्बर को दिल्ली में होगाए जिसमें नवजोत कौर सिद्धू भी आएंगे क्योंकि वह पहली मीटिंग में मौजूद नहीं थे।
सजा-ए-मौत पाने वाला राजस्थान का शख्स आज होगा रिहा, घटना के वक्त नाबालिग होने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान की आज पेशी, उमेशपाल अपहरण कांड का होगा फैसला
एनर्जी ड्रिंक का आनंद लेते अमृतपाल की सेल्फी वायरल
Daily Horoscope